संदेश

मई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हौसले और लगन के बूते नेत्रहीन सोमेश बन गया आयकर अधिकारी || Blind Somesh became income tax officer due to courage and dedication ||

चित्र
झारखंड राज्य के चतरा जिले के सोमेश ने जोश, जज्बा और जुनून के बदौलत SSC का परीक्षा पास कर बने इनकम टैक्स अधिकारी. सोमेश ने दिव्यांगता अथवा शारीरिक कमजोरी को अभिशाप नहीं समझा.  इसे साबित कर दिखाया है चतरा के सोमजश ने, जिन्होंने अपनी प्रतिभा के बल पर SSC की परीक्षा पास कर इनकम टैक्स में जॉब पाया है। अगर ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं है इसी को सच साबित कर दिखाया है चतरा के सोमेश पांडे ने। मोबाईल पर तेजी से चलती उंगलियां और फर्राटेदार शब्दो मे जवाब,जिसे देखकर कोई भी नही कहेगा कि सोमेश पांडे नेत्रहीन हैं। ये उनकी प्रतिभा ही हैं जिसकी चमक SSC से लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट तक पहुंची और सोमेश ने न सिर्फ SSC के परीक्षा को पास किया बल्कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट मे जॉब भी पाया। रही बात नेत्रहीनता कि तो टंडवा के सिसई गांव के रहने वाले सोमेश पांडे इसे कोई चुनौती नही मानते। वहीं अपनी इस सफलता पर एडवांस टेक्नोलॉजी और उसके उपयोग को सहयोगी बताना नही भूलते। बड़े भाई प्रवेश‌ पांडे मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलाते हैं सोमेश तीन भाईयो मे सबसे छोटे हैं। बड़े भाई प्रवेश‌ पांडे मेहनत मजदूरी कर घर परिवार चलाते हैं