सबसे कम उम्र की मुखिया बनी, मात्र 21 वर्षीय अनुष्‍का कुमारी।। The Youngest became the chief, only 21 years old ANUSHKA KUMARI.


    बिहार में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव में सातवें चरण के अंतर्गत शिवहर जिले क्षेत्र के शिवहर प्रखंड में  कुशहर पंचायत  के नवनिर्वाचित मुखिया महज 21 वर्षीय अनुष्‍का कुमारी  पिता- सुनील कुमार सिंह की पुत्री ने शिवहर प्रखंड में सबसे कम उम्र में मुखिया पद से जीत हासिल करके एक इतिहास रच दिया. उन्‍होंने मुखिया पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी को 287 वोटो  से हराया हैं, अनुष्‍का कुमारी  को चुनाव में 2625 मत प्राप्‍त हुए, जबकि उपविजेता रहीं रीता देवी को 2338 वोट मिला है.  अनुष्‍का अपने जीत का श्रेय कुशहर पंचायत के जनता को दि.  आपको बता दें कि अनुष्‍का कुमारी की पढा़ई हरियाणा से दसवीं एवं कर्नाटक से स्‍नातक कि डिग्री हासिल की है वह आगे भी पढा़ई जारी रखना चाहती है। 

               पंचायती चुनाव  से उनका संबंध अपने ही पिता सुनील कुमार सिंह पूर्व जिला परिषद सदस्‍य रह चुके थे. वह जब भी किसी गली-मुहल्‍ले से निकलती तो देखती की अपने ही पंचायत किस बदहाल स्थिती में है और बार - बार उनका मन यही कहता कि अब समय आ गया हैं कि बिहार पंचायती चुनाव में युवाओं को ही आना पडे़गा तब ही पंचायत की दिशा और दशा बदला जा सकता हैं. इसी को देखते हुए इस बार पंचायत चुनाव में अनुष्‍का ने अपनी किस्‍मत आपमाई ही थी, की पहले ही प्रयास में अनुष्‍का  को जीत हासिल कर ली, साथ ही साथ अपने जिले में सबसे कम उम्र में मुखिया / ग्राम प्रधान बनने की उपलष्धि भी अपने नाम कर ली।।  



--------------------बिट्टु कुमार सिंह 

   


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंतर्राष्‍ट्रीय परिवार दिवस मनाने की क्‍यों जरूरत पड़ी.।। Why was there a need to celebrate International Families Day.

हौसले और लगन के बूते नेत्रहीन सोमेश बन गया आयकर अधिकारी || Blind Somesh became income tax officer due to courage and dedication ||