देश के बहादुर साइकिलिस्‍ट सबिता महतों।। Savita Mahto from the brave bicycle of the country.

 

सबिता महतों एक विश्‍व रिकॉर्ड होल्‍डर साइकिलिस्‍ट हैं  बिहार राज्‍य के सारण जिले के छोटे से गांव पानापुर से हैं।  अभी तक 33000 किलोमीटर साइकिल से पूरा कर विश्‍व रिकॉर्ड बनाया है और एशिया के 100 प्रतिभाशाली महिला वर्ष 2018 में गौरव अपने बिहार और अपने देश को दिया था. और 14 पर्वतों का सफलतापूर्वक  आरोहण किया है. सबिता महतों वर्ष 2018 से ही माउंट एवरेस्‍ट दुनिया की सबसे ऊंची चोटी है उसके लिए चयनित होते आ रही हूँ  परंतु बिहार गवर्नमेंट से कोई सहयोग ना मिलने के कारण वह अपने कार्य में सफलता प्राप्‍त नहीं कर पा रही हैं, इनके घर वालों के पास भी इतना पैसा नहीं है कि खुद लगा कर माउंट एवरेस्‍ट  कर सकें, लेकिन इनका संघर्ष अभी भी जारी है।


 

सबिता महतों को माउंट एवरेस्‍ट में कुल लागत लगभग 4000000 रूपया इकट्ठा कर पाना एक साधारण परिवार  के लिए असंभव सा बात है. 




................................बिट्टु  कुमार सिंह 
                            स्‍त्रोत- सोशल साईट 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

अंतर्राष्‍ट्रीय परिवार दिवस मनाने की क्‍यों जरूरत पड़ी.।। Why was there a need to celebrate International Families Day.

सबसे कम उम्र की मुखिया बनी, मात्र 21 वर्षीय अनुष्‍का कुमारी।। The Youngest became the chief, only 21 years old ANUSHKA KUMARI.

हौसले और लगन के बूते नेत्रहीन सोमेश बन गया आयकर अधिकारी || Blind Somesh became income tax officer due to courage and dedication ||